भाजपा नेता डीके शर्मा ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सहित मंत्री एवं विधायक को सौंपा पत्र।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर 
बुलंदशहर भाजपा नेता डीके शर्मा ने फिर उठाई विकास की मांग अहमदगढ़ की साधन सहकारी समिति के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर तथा विधायक अनिल शर्मा को दिया है।
जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर मांग की गई है।
साधन सहकारी समिति श्यालरी अहमदगढ़ के दो बी पॉइंट एक भीकमपुर और एक तुर्कीपुरावास पर बनाया जाना समिति के मैदान का मिट्टी भराव कराकर इंटरलॉकिंग कार्य समिति के पिछले जर्जर भवन को नया बनाया जाना समिति की बाउंड्री वॉल समिति के आसपास पड़े कूड़े के ढेर साफ कराया जाना आदि बिंदुओं पर मांग की गई है। भाजपा नेता एवं समाजसेवी डीके शर्मा ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।






