Sunday, November 9, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपुलिस ने मुकेश की हत्या का किया सफल अनावरण, घटना में संलिप्त...

पुलिस ने मुकेश की हत्या का किया सफल अनावरण, घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस ने मुकेश की हत्या का किया सफल अनावरण, घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

मुकेश हत्याकांड में बेगुनाह लोगों के फसाने की साजिश को पुलिस ने किया नाकामयाब।

पुलिस की जांच में कई लोगों को पाया गया निर्दोष।

डीके निगम
बुलंदशहर 4नवंबर 2025 को पूर्व प्रधान मुकेश पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम बाद थाना अहमदगढ जनपद बुलंदशहर का शव जंगल ग्राम बाद में पेड पर फांसी लगा मिला था। मृतक के पुत्र करन की तहरीर के आधार पर थाना अहमदगढ पर मुअसं- 348/2025 धारा 191(1) /352 /351(3) /61(2) /103(1) बीएनएस व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट बनाम दीपक, 2.अमरपाल, 3.लोकेश, 4.विशाल, 5.धर्मपाल, 6.जीतू, 7.पवन निवासीगण कस्बा अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के क्रम में थाना अहमदगढ पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा जांच/विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान नामजद सभी व्यक्तियों की नामजदगी गलत पायी गयी तथा अन्य 04 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये।
थाना अहमदगढ पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा घटना के प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों के गिरफ्तार किया गया हैं, अन्य 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अहमदगढ पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम कुम्मन उर्फ कुम्भीर उर्फ कुम्बीर उर्फ कुंवरपाल पुत्र स्व0 मुंशी लाल निवासी ग्राम सालाबाद थाना छतारी पूरन सिंह उर्फ कल्लन पुत्र स्व0 कमल सिंह निवासी पोखरगढी थाना जवां जनपद अलीगढ
*घटना का कारण*- गिरफ्तार अभियुक्त कुम्मन उर्फ कुम्भीर उर्फ कुम्बीर उर्फ कुंवरपाल ने पूछताछ पर बताया कि वह मृतक मुकेश के साथ अक्सर शराब पीता था शराब पीकर मृतक उसे गंदी गंदी गालियां देता था। कुछ दिन पहले मृतक ने शराब पीकर उसे गंदी गंदी गालियां दी तथा उसके कपडे फाड दिये। जिसका उसे बहुत बुरा लगा, उसने उसी दिन मन में ठान लिया कि अगर अगली बार मुकेश ने उसे शराब पीकर गाली दी तो वह उसकी हत्या कर देगा। दिनांक 03-11-2025 को शाम के समय वह, अभियुक्त पूरन सिंह अपने दो अन्य साथियों प्रेम सिंह व नरेन्द्र उर्फ राजू उर्फ भूरा के साथ मृतक की ट्यूबवैल पर शराब पी रहे थे। शराब पीकर मृतक ने उन्हें गंदी गंदी गालियां देनी शरू कर दी। इसी बात को लेकर चारो ने मिलकर मृतक का मूंह दबा लिया जब वह बेहोश हो गया तो चारों मिलकर मृतक को खीचकर पेड के पास ले गये तथा मृतक के अंगौछे को उसके गले में बांधकर पेड पर लटका दिया ताकि आत्महत्या लगे। अभियुक्त कुम्भीर उर्फ कुंवरपाल पर छतारी थाने में 15 मुकदमें दर्ज हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रेमचन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ व0उ0नि0 मोहसिन अहमद, उ0नि0 केशव दयाल
है0का0 विपिन कुमार, का0 राहुल कसाना*स्वाट टीम देहात-* पम्मी चौधरी प्रभारी स्वाट टीम देहात है0का0 नेत्रपाल, है0 कां0 कुलदीप सिंह, है0का0 अमित चौधरी, है0का0 इनाम, है0का0 आशु, का0 आकाश, का0 मनीष, का0 अजय, का0 विपिन, का0 नदीम आदि शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img