जनसागर टुडे
बोगरिया,आजमगढ़ / सूरज सिंह – मेंहनगर तहसील क्षेत्र के बोगरिया बाजार में नव युवक दुर्गा पूजा समिति पूर्वी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं जिससे ग्रामीण अंचल में बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आ सकें। यहां पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम लगभग 45 वर्षों से कराया जाता आ रहा है जिसमें 5 साल से लेकर के 25 साल के बच्चों तक का हुनर मंच के जरिए दिखया जाता है जिससे उन्हें इस छोटे मंच के माध्यम से बड़े मंच तक पहुंचाया जा सके। इसी क्रम में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांस पे चांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जो लगातार तीन दिनों से चल रहा था इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड दो अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को रात्रि में नौ बजे से प्रारंभ हुआ और इसका निर्णय देर रात्रि तक कर दिया गया। जिसमें कुल 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। निर्णायक मंडल द्वारा जो निर्णय दिया गया उसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वालों में आरुषि आर्य ग्राम रायपुर पट्टी, द्वितीय पुरस्कार दिव्या यादव बोगरिया, और तृतीय पुरस्कार अंकित बेनबंसी ग्राम शिवरामपुर, को दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एयर कूलर, द्वितीय पुरस्कार के रूप में, फर्राटा फैन और तृतीय पुरस्कार के रूप में हॉट वॉटर कैन दिया गया, यही नहीं बाकी 11 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में दीवाल घड़ी देकर के सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दूर दराज से ग्रामीण इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आए हुए थे बरसात होने की वजह से थोड़ी परेशानियां हुई परंतु बरसात रुकने के बाद कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने समिति के सभी पदाधिकारीयों को सफल कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन समिति के संरक्षक कमल स्वरूप श्रीवास्तव ने किया। पुरस्कार में समिति के महामंत्री अनुराग पांडे का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मंडल में शामिल समिति के प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास्तव,उप प्रबंधक बृजभूषण रजक, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक कमल स्वरूप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक यादव और हर्षित मोदनवाल, उपाध्यक्ष संजय यादव और धर्मेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष बलवंत वर्मा और साहिल पांडे,मेला मंत्री राकेश सिंह,खाद्यान्न मंत्री गोलू मोदनवाल,विजय चौहान,राहुल यादव, गणेश मद्धेशिया, शिवम मद्धेशिया एवं समस्त पूजा पंडाल से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।