Sunday, October 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू की पहल से लौटी 49 की...

ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू की पहल से लौटी 49 की आंखों रौशनी

जनसागर टुडे

आजमगढ़ पल्हना /सूरज सिंह – लालगंज आजमगढ़ विकास खंड पल्हना में विगत दो दिन पहले रोटरी साइन वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से चयनित लाभार्थी अपना सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के उपरांत अस्पताल की बस से मंगलवार को विकासखंड परिषद में पधारे । विकासखंड परिषद में ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू के नेतृत्व में, प्रधान, कर्मचारियों एवं भाजपा पल्हना मंडल आदि सभी ने लाभार्थियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, उसके उपरांत लाभार्थियों से उनके चिकित्सीय अनुभव के बारे में बातचीत के क्रम में लाभार्थियों ने विकासखंड प्रमुख एवं उनके साथियों , कर्मचारीगणों को हृदय से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।और यह भी बताया की आर जे शंकरा नेत्रालय में विश्व स्तरीय सुविधाओं से लेस ऑपरेशन थिएटर थे एवं खान-पान रहने की साफ सफाई इत्यादि का स्तर सराहनीय रहा और उन्होंने आज से पहले कभी इस स्तर की चिकित्सीय सुविधा नहीं देखी थी,सारे लाभार्थी ब्लॉक प्रमुख की इस पहल से अत्यंत खुश दिखे और अपनी आंखों की संपूर्ण रोशनी प्राप्त करने के बाद प्रफुल्लित हो उठे।

अनुराग सिंह सोनू ने कहा कि सेवा का भाव उन्हें पारिवारिक संस्कारों से ही मिला है और ऐसे ही जन सेवा के कार्य वह संपूर्ण जीवनकाल तक करते रहेंगे । साथ ही उन्होंने रोटरी साइन वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img