Tuesday, September 2, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedदबंग जनता समाचार पत्र के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

दबंग जनता समाचार पत्र के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

जनसागर टुडे

मेहनगर आजमगढ़/ सूरज सिंह- कल दिनांक 1 सितंबर 2025 दिन सोमवार को मेहनगर ब्लॉक सभागार में दबंग जनता न्यूज़ पेपर का स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसके मुख्य अतिथि बेंच आफ मजिस्ट्रेट न्यायपीठ बाल कल्याण समिति आजमगढ़, विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर कैलाश यादव और उमेश सिंह, जयशंकर लालगंज रहे।

जिसके संचालनकर्ता के मास न्यूज के एंकर डॉक्टर रामसुंदर गोड़ रहे | दबंग जनता के प्रधान सम्पादक ने आये हुए मुख्य अतिथि गण , विशिष्ठ अतिथि गण और आये हुए ग्राम प्रधानों का माला पहनाकर व मोमेंटो पत्र देकर स्वागत किया | जिस पर ग्राम प्रधानों ने इस सराहनीय कार्य की सराहना की और सभी प्रधान ने इस कार्य से प्रभावित हो कर कहा कि आज के पहले किसी पेपर न ही कोई पत्रकार हम लोगो का सम्मान किया था | सभी लोगो ने सिर्फ विज्ञापन के लिये ही हमे याद करते है पर दबंग जनता पेपर संपादक के द्वारा पहली बार हम प्रधानों का सम्मान हुआ है | दबंग जनता पेपर की तरह सब पत्रकार कार्य करते तो हमारे देश का विकाश होता
वही दबंग जनता के संरक्षक संजय कुमार पांडेय सरस ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की पत्रकारिता एक मिसन है व्यवसाय नही पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीकता से खबर को प्रकाशित करना चाहिए और दबंग जनता न्यूज़ चैनल गरीबो और मजलूमों की आवाज को उठाने का काम करता है ।

 

 

वही ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू ने निष्पक्ष पत्रकारिता पर फोकस करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है । जिसके चलते हमे सही गलत का पता चलता है पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर कैलाश यादव ने कहा पत्रकार वो है जो जनता के बीच सही खबर प्रकाशित करें । इस स्थापना दिवस के अवसर पर दबंग जनता न्यूज़ पेपर के संरक्षक संजय पांडे उपसम्पादक जयनरायन शर्मा , आइडियल जनर्लिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह पत्रकार,अजय अनंत चौधरी बहुजन इंडिया 24 न्यूज उप संपादक,संतलाल कुमार के मास संगठन ब्लाक उपाध्यक्ष तरवां,पल्हना ब्लाक अध्यक्ष विक्रांत सिंह ,प्रधान संघ अध्यक्ष एहतराम खान ,जितेंद्र यादव प्रधान दौलपुर ,जियासण प्रधान अभिनाश सिंह, तहसीलदार यादव , पप्पू चतुर्वेदी , मनोज यादव ओम प्रकाश यादव रमेश चौरसिया जय राम यादव विमलेश त्रिपाठी तिलकधारी प्रजापति अरविंद राम लाल जी यादव रामाश्रय यादव इंद्रेश यादव दिनेश पांडे पप्पू चतुर्वेदी जनहित जागरण मंच सजोजक हरिप्रकाश राय राजेश राय रामावतार यादव पी के राय अरविंद राय अजय सिंह हरिन्दर यादव पंकज यादव दुर्गविजय दुबे तहसीलदार यादव डॉ भरत गौतम इंद्रमणि पांडे इत्यादि लोग उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img