अनियंत्रित रोडवेज ने वाईक सवारों को मारी टक्कर।
*महिला की मौत दो गम्भीर रूप से घायल*
धर्मेंद्र लोधी
। सड़क हादसे में एक महिला की मौत पति और बेटी गम्भीर रूप से घायल मामला है डिबाई क्षेत्र के गांव अफजलपुर के नजदीक का जहां मोटरसाइकिल सवारों को रोडवेज ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार
बीच सड़क पर गिर पडे।जहां मोटरसाइकिल पर सवार महिला रोडवेज बस के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई व पति और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया घायलों की पहचान छतारी थाना क्षेत्र के गांव चौगानपुर के रामपाल(45),योगिता(15) के रूप में हुई है मृतक महिला की पहचान गुडिया देवी बताया जा रहा है जो गांव चौगानपुर से अपनी रिश्तेदारी सतोहा जा रहे थे जहां से रामपाल अपनी ससुराल घोसीपुरा जा रहे थे लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था सतोहा पहुंचने से पहले ही डिबाई में ये सड़क दुर्घटना हो गई जहां महिला गुडिया देवी की मौत हो गई।