जनसागर टुडे /राघवेंद्र सिंह
बलिया-
रसड़ा विधानसभा में स्थित चिलकहर ब्लॉक के अंतर्गत हजौली में रामलीला के अनेको पदों को संजीव ढंग से प्रस्तुत करने की कला में माहिर अक्षय सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए l उनके भतीजा श्री राम कथा वाचक अनमेष जी महाराज ने बताया कि सावन का महीना शुरू होते ही रामलीला करने के लिए व कराने के लिए प्रयास में लग जाते थे। वह रामलीला के मंच पर रिजर्व पार्टी के नाम से जाने जाते थे कोई भी भूमिका हो वह तुरंत तैयार हो जाते थे रामलीला के मंच पर चाहे दूत,मंत्री या हास्य रस का कोई भी भूमिका हो रामलीला के मंच पर उस किरदार को निभाते थे ! अनिमेष महाराज आचार्य ने कहा कि मुझे रामलीला में प्रवेश करने में भी उनका महत्वपूर्ण भूमिका रही। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दे। उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।






