Tuesday, April 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRहाजी अकील द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मुस्लिम भाइचारे ने खोला रोजा..

हाजी अकील द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मुस्लिम भाइचारे ने खोला रोजा..

जनसागर टुडे
साहिबाबाद- सीमापुरी स्थित सामुदायिक भवन में वहां के प्रांगण में हाजी अकील द्वारा रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले मौलाना जाहिद द्वारा सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस मौके पर वहां मौजूद
मौलाना हाजी सफीक ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है।
रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले हाजी अकील ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है। इस मौके पर सामुदायिक भवन में प्रमुख रूप से मो शहीद , इरफान , हाजी शफीक,  हाजी रिजवान,हाजी शाहिद,  समसुद्दीन मालिक,हाजी माजिद,  अंसार ,तारा चंद पांडे, मोहम्मद कदीम,   देवेन्द्र ,दानवीर शर्मा , पवन पाल,संदीप पाल, शहजादा , जफर और उस्मान भाई के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img