Saturday, April 20, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedआईआईएमटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय का शुभारंभ

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय का शुभारंभ

जनसागर टुडे
मेरठ। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहने वाले आईआईएमटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय का शुभारंभ किया गया। अब विश्वविद्यालय के छात्रों को समाज सेवा करने का और अधिक अवसर मिल सकेगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. राजीव कुमार गुप्ता जिला उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ-सहारनपुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा अधिकारी ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय विभिन्न माध्यमों से समाज सेवा करता रहा है। उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर छात्र अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक श्री मयंक अग्रवाल जी ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ उनको सामाजिक दायित्वों का पालन करने के लिये निरंतर प्रेरित करता है। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यालय छात्रों को समाज सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह, दीपा शर्मा एडवाईजर एंड डीन रिसर्च एंड प्लानिंग, डीएसडब्लू नीरज शर्मा, डायरेक्टर एडमिन डा.संदीप कुमार, श्रीमती आशा यादव, डा. जेके कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजन में एनएसएस के छात्र खुशी सहारावत, मयूरी चैधरी, दीपा कुमारी, हरप्रीत कौर, नताशा सिंह, शिखा रानी, हिमांशु सिंह, अंशुल कुमार, शगुन सैनी, गौरव कुमार, तुषार जैन, दुर्गेश चैधरी, अभिषेक चंदन ने सहयोग प्रदान किया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img