जनसागर टुडे।डी के वशिष्ठ
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार जनपद में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति कम मिलने पर कुछ प्रतिबंधों के साथ व्यापार एवं अन्य गतिविधियों को चलाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने वाहिनी पीएसी गेस्ट हाउस इंदिरापुरम में आरडब्लूए, ऑटो ट्रांसपोर्ट यूनियन, होटल एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के 5-5 प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की ।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण को कम करने एवं इसे पूर्ण रूप से नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट जोन कार्यक्रम संचालित किया है, जिसके निरंतर स्तर पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट कार्यक्रम को नगर निगम के सभी 100 वार्डों में लागू कराया है
इस योजना के अंतर्गत नगर निगम के सभी 100 वार्ड को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है पहली कैटेगरी वह है जहां कोरोना संक्रमण के केस अधिक हैं ऐस सभी वार्डों में जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन पालिसी का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, इसके तहत कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को प्रतिदिन दिन में तीन बार कॉल करके उनके हालचाल की जानकारी प्राप्त की जा रही है,
ऐसे मरीज अपने घरों से बाहर ना निकले इसके लिए संबंधित इंसीडेंट कमांडर्स के द्वारा मरीजों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों से मदद लेकर संक्रमित मरीजों को अपने घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है, ऐसे मरीजों के उपचार के लिए उनके घरों पर आरआरटी टीमों को भेजा जा रहा है।अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार कराने वाले लोगों