जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शवों के अंतिम संस्कार के मामले में महापौर आशा शर्मा के नेतृत्व में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अभिषेक चौधरी उपाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति, मोइनुद्दीन मुख्य अभियंता निर्माण, डॉ मिथिलेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पार्षद मीनल रानी वार्ड संख्या 2, यशपाल वार्ड संख्या 10, सुरेंद्र सैन वार्ड संख्या 23, हिमांशु चौधरी वार्ड संख्या 40, अमित डबास वार्ड संख्या 62, अजय शर्मा वार्ड संख्या 67, हरवीर सिंह वार्ड संख्या 29, हेमलता शर्मा वार्ड संख्या 80, मोहम्मद जाकिर अली सैफी वार्ड संख्या 95, श्री भगवान अग्रवाल वार्ड संख्या 97 द्वारा श्मशान घाट हिंडन मोक्ष स्थली एवं नूर नगर शमशान घाट में शवों के संस्कार को जल में बहाए जाने के मामले को गंभीरता से लिया तथा शवों को बहाने को रोकने हेतु विचारविमर्श किया गया। नगर आयुक्त ने हिंडन मोक्ष स्थली तथा नूर नगर शमशान घाट स्थलों की
निगरानी हेतु एसएफआई अशोक पाल तथा नूर नगर श्मशान घाट पर नरेंद्र कुमार को कर्मचारियों सहित तैनात किया गया। जिसकी निगरानी समिति समय-समय पर उपरोक्त स्थलों पर जांच के लिए लगातार निरीक्षण करती रहेगी। वार्ड संख्या 2 से पार्षद मीनल रानी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा शहर वासियों के लिए उपलब्ध कराई गई आॅक्सीजन गैस के लिए महापौर तथा नगर आयुक्त का तहे दिल से धन्यवाद किया। श्मशान घाट की व्यवस्थाओं को ठीक करने में अपर आयुक्त प्रमोद कुमार नोडल प्रभारी श्मशान घाट व्यवस्था तथा सब नोडल प्रभारी संजीव सिन्हा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नगर आयुक्त व महापौर आशा शर्मा ने सभी पार्षदों के सुझावों पर विचार किया।