Monday, May 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादइस युग के किसानो के सबसे बड़े महीसा थे चौधरी अजित सिह:...

इस युग के किसानो के सबसे बड़े महीसा थे चौधरी अजित सिह: अमित पंवार  

जनसागर टुडे संवाददाता

 गाजियाबाद  :  उत्तर प्रदेश शोषित मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित पंवार ने बताया जमीन से लेकर जनता तक खेत से लेकर सांसद तक सभी विपक्ष के नेता चौधरी साहब का बहुत सम्मान करते थे लोग कहते हैं। राजनीति विरासत में मिली ऐसा नहीं था चौधरी चरण सिंह जी की जब तबीयत खराब थी तब अजित सिंह अमेरिका में नौकरी कर रहे थे

राजनीति से कोसों दुर 1986 में वो पहली बार राज्यसभा के सांसद बने और1989 केबिनेट ने उधोग मन्त्री पद मिला और 1988 में लोकदल अ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उस समय जातिवाद राजनीति में घुस चुका था हर किसान जाति के नेता स्थापित हो चुके थे

भारतीय किसान यूनियन के उदय ने भी चौधरी अजित सिंह को बहुत नुक्सान पहुंचाया जाट जाति में बंटकर चारों तरफ फैल गये चौधरी साहब शान्त स्वभाव छलबल कूटनीति से दुर बेदाग छवि के किसान नेता थे किसानों को कोल्हू में रेट कम मिलते थे मील में ज्यादा लेकिन मीलो की दुरी सत्तरह से अस्सी किलोमीटर होती थी

गन्ना डालने जाता था तो समय बहुत लगता था और टैक्टर का डीजल भी ऐसे में चौधरी साहब ने प्रयास कर बयालीस मिल लगवाए जिस कारण हर 30 किलोमीटर पर मील लग गये चौधरी साहब ने हर सम्भव प्रयास कर बिरादरी के लिऐ आरक्षण की व्यवस्था भी की लेकिन जाति फिर भी इकट्ठी न हो सकी चौधरी साहब का हर वर्ग में सम्मान था

उन्होंने हर वर्ग को राजनीति में सम्मान दिया हर वर्ग को आगे बढाया हर दल में चौधरी साहब का बड़ा सम्मान था अजित सिंह का जाना किसाना युग का एक अध्याय आज अधर में चला गया ऊं शान्ति

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img