Friday, April 26, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमसेहतजुकाम से बचने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान

जुकाम से बचने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान

जन सागर टुडे संवाददाता

आज के समय में जुकाम लोगों के लिए खौफ का विषय बन चुका है। आज से एक साल पहले तक यदि किसी को जुकाम होता था तो कोई उसपर इतना ध्यान नहीं देता था लेकिन आज की तारीख में यदि किसी को एक छींक भी आ जाए तो अन्य लोग उसे शक की निगाह से देखते हैं, साथ ही जिस व्यक्ति को जुकाम होता है वह भी डर का शिकार हो जाता है

कि कहीं उसे कोरोना तो नहीं इसलिए बहुत जरूरी है कि गर्मी के इन दिनों में खुद को जुकाम से दूर रखा जाए। रोग-प्रतिरोधक क्षमता हो अच्छी: रोग-प्रतिरोधक क्षमता यदि अच्छी होती है तो बार-बार जुकाम जैसी समस्या नहीं होती है। जिन लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जुकाम उन्हें आसानी से हो जाता है। जुकाम भी एकतरह की संक्रामक बीमारी है

इसलिए इससे लड़ने के लिए अपनी रोग- प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाएं। ऐसा करने से जुकाम और कोरोना दोनों से ही आपका शरीर सुरक्षित रह सकेगा। अधिक से अधिक पोष्टिक आहार का सेवन अवश्य करें। हाथों को रखें साफ: यदि आपके हाथ साफ रहेंगे तो जुकाम होने की संभावनाएं कम होंगी।

घर में रहने पर भी बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहें, धूल भरी जगहों पर हाथ लगने पर भी हाथों को तुरंत साफ करें। कुछ भी चीज छू लेने के बाद चेहरे पर हाथ न लगाएं। खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं। घर के शौचालय में जाने पर भी बार-बार साबुन से हाथों को साफ करें क्योंकि ऐसी जगहों पर जुकाम के जीवाणु हो सकते हैं।

नींद पूरी करें: कई बार हमें अचानक जुकाम सा लगता है और यदि हम सो जाते हैं तो सोकर उठने तक वह ठीक भी हो जाता है इसलिए नींद में कटौती न करें। रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर न हो इसलिए भी जरूरी है कि आपकी नींद पूरी हो।

नींद पूरी न होने पर जुकाम और बढ़ने लगता है, हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता उस स्तर पर नहीं होती है कि वह जुकाम के जीवाणुओं से लड़ सके इसलिए रोज 7 से  घंटे की नींद जरूर पूरी करें।

डॉक्टर नदीम अहमद
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img