Thursday, April 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशअयोध्याईंट की दीवार पर रखा छप्पर गिरने से मां बेटे की मौत,एक...

ईंट की दीवार पर रखा छप्पर गिरने से मां बेटे की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

मृतक आश्रितों को 4 लाख की धनराशि प्रदान करने को जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को दिये निर्देश

अयोध्या : रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत मवई ब्लाक के रसूल पुर मजरे कुशहरी में विधि रात 12 बजे आयी तेज़ आंधी के कारण ईंट की दीवाल पर रखा छप्पर भरभरा कर गिर गया जिससे छप्पर के नीचे लेटे 55 वर्षीय काशीराम पुत्र कालीदीन रैदास व 76 वर्षीय गंगा देई पत्नी कालीदीन की दबकर मौत हो गई तथा घायल 11वर्षीय दीपू पुत्र काशीराम को जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया है।
घटना की सूचना पर रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर तत्काल प्रभावी ढंग से बचाव कार्य के लिए वार्ता की जिस पर तुरंत ही सीओ रुदौली,थानाध्यक्ष मवई अपनी टीम के साथ पहुंच कर दीवार के मलबे को हटवा कर सभी को अस्पताल भेजवाया।विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर दैवीय घटना में मृतकों के आश्रित परिजनों को अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान कराने को कहा जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रुदौली को अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।जिसके तहत मृतक गंगा देई के आश्रित को 4 लाख रुपए तथा काशी राम के आश्रितों को (दैवीय आपदा व कृषक दुर्घटना बीमा योजना के धनराशि को मिला कर)9 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।घायल दीपू का इलाज होगा।
विधायक श्री यादव ने दैवीय आपदा में मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की घडी में हम साथ हैं और परिवार की हर संभव मदद कराने का हमारा प्रयास रहेगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img