Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआलेखइस वैश्विक आपदा को किसी भी प्रकार हल्के में न लें

इस वैश्विक आपदा को किसी भी प्रकार हल्के में न लें

प्रदेश एवं क्षेत्रवासी इस संकट के वक़्त जीवन की एहमियत को समझना जरूरी : अभिषेक गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना व्यापार शक्ति

संपूर्ण देश मे कोरोना अपना भयावह रूप ले चुका है,घर घर मे रोग ने अपनी दस्तक दे दी है,देश मे महामारी का रूप भयावह है उत्तर प्रदेश भी इससे छुटा नही है,रोग कष्ट दुख हर दूसरे घर का हिस्सा है ऐसे वक्त में भी प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल देश को जो संबोधकन किया ,उससे व्यक्तिगत रूप से में आहत हुँ,मोदी जी की कल की 8:45 वाली इंटरव्यू के कोई औचित्य नही था,आज के मोदी जी के संबोधन से किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता देश को इस वक्त अच्छे ट्रीटमेंट बेड और दवाइयों की जरूरत है, जिनकी काला बाजारी पूरे देश में महामारी से ज्यादा फैली हुई है।लोग मर रहे हैं,शहरों में हर दूसरे घर में बीमार सदस्य हैं।हर किसी के मन में भय है,लेकिन सरकार लॉकडाउन नही लगाएगी।ऐसे वक्त देश के लिय लॉकडाउन जरूरी है,दवाइयों की डॉक्टरों की बड़ी संख्या में कमी है,मैंने पिछले वर्च भी कई बार कहा था था प्रदेश की शीर्ष नेतृत्व से आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से,पत्राचार के माध्यम से की फिलहाल ग़ाज़ियाबाद में हॉस्पिटल की कमी है गरीब असहाय माध्यम वर्ग तक सभी को सुविधाओं का अभाव है,इसी विषय मे मैंने हज हॉउस को फिलहाल हॉस्पिटल में तब्दील करने की एक सिझाव दिया था,मगर इस विषय मे कोई भी बात आगे नही बड़ी फ़िलहाल ग़ाज़ियाबाद की हालत देखते हुए ये फैसला आज की जरूरत है दूसरा दवाइयों की काला बाज़ारी रोकना भी एक जकरूरी विषय है,मुझे दुख है कि रोज़ किसी न किसी जानने वाले कि निराशाजनक ख़बर से मन निराश है,मेरा शहर विधायक जी एवं राज्यमंत्री जी से एवँ प्रदेश सभी उस स्तर के नेतृत्व से निवेदन है जल्दी ही इस स्थिति को रोकने के लिए कमसे कम 15 दिन का लॉकडाउन लगाए।प्रदेश को सरकार के कड़े रवैये की जरूरत है।लोग हर एक बात के लिए सरकार को कोसेंगे लेकिन सरकार को अपना निर्णय लेना होगा इस वक़्त न हॉस्पिटलस में बेड है न दवाईयां और दवाइयां जो है वह काला बाज़ारी करी जा रही है।सरकार को इंजेक्शन रेन्डेजवेस की प्राइस व अन्य जरूरी दवाइयों का प्राइस तेय करना होगा।जिससे ऐसे विसम समय एवं परिस्थितियों में लोग स्वार्थ सिद्ध न कर सकें।मेरा सभी क्षेत्र वासियों से करबद्ध निवेदन है कि घर से तभी निकलें जब अति आवश्यक हो और मास्क लगाए उचित दूरी बनाए रखे एवं घर आते है नहाए व कपड़े धुलने डालें।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img