Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसारस्वत ब्राह्मण समाज कल्याण समिति गाजियाबाद की आम सभा सम्पन्न

सारस्वत ब्राह्मण समाज कल्याण समिति गाजियाबाद की आम सभा सम्पन्न

जनसागर टुडे
गाजियाबाद : सारस्वत ब्राह्मण समाज कल्याण समिति (रजि.) गाजियाबाद की आम सभा समाज के अध्यक्ष श्री गिरीश सारस्वत जी की अध्यक्षता में प्रताप विहार में श्री शरदकांत सारस्वत जी के निवास पर संपन्न हुई । महासचिव श्री ज्ञानचंद सारस्वत जी के द्वारा आम सभा में कार्यसूची प्रस्तुत की गई । जिस पर सभा में
उपस्थित सभी महानुभावों ने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए । प्रवक्ता दीपक सारस्वत ने बताया कि समाज के अध्यक्ष श्री गिरीश सारस्वत , उनके भाई श्री राजकुमार सारस्वत ( प्रबंधक, पं. तिलक भानु शर्मा उ. मा. विद्यालय, फिरोजाबाद) तथा डॉ. (प्रो.) जीवन कुमार सारस्वत ने अपनी माताजी स्व. प्रेमवती शर्मा  एवं पिताजी स्व.पं. तिलक भानु शर्मा जी की पुण्य स्मृति में एक लाख रुपए की धनराशि का चेक समाज कल्याण हेतु संरक्षक  राम गोपाल सारस्वत  ,  महीपाल सारस्वत  ,  चंद्रशेखर सारस्वत  एवं  शिवकुमार सारस्वत  की गरिमामयी उपस्थिति में महासचिव  ज्ञानचंद सारस्वत जी , कोषाध्यक्ष  महेश चन्द्र सारस्वत जी एवं  गोपाल बाबू सारस्वत जी आदि को संयुक्त रूप से  सौंपा ।
इस दौरान समाज के अध्यक्ष श्री गिरीश सारस्वत जी ने कहा कि समाज कल्याण हेतु धन की कमी आढ़े नहीं आने दी जाएगी । इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष गिरीश सारस्वत एवं उनके परिवार के द्वारा उदारता पूर्वक सारस्वत समाज गाजियाबाद को जन कल्याण हेतु दान दी गई एक लाख रुपए की धनराशि के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उनकी व उनके परिवार की सुख समृद्धि एवं खुशहाली हेतु मंगल कामनाएं की ।
कोरोना के कारण एक वर्ष बाद संम्पन हुई आम सभा में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ साथ हरिद्वार में निर्माणाधीन सारस्वत ब्राह्मण समाज की धर्मशाला हेतु सर्व सम्मति से समाज के सदस्यों से यथा शक्ति  दान देने की अपील की गई । इस अपील के उपरांत श्री नरेन्द्र देव सारस्वत ( लोनी) के द्वारा इक्यावन हजार रुपए की धनराशि , श्री शिव कुमार सारस्वत जी के द्वारा ग्यारह हजार रुपए की धनराशि तथा कल्पना सारस्वत जी के द्वारा इक्यावन सौ रुपए की धनराशि सारस्वत धर्मशाला निर्माण हेतु देने की घोषणा की  गई ।  समाज के पदाधिकारियों ने बाकी सभी से धर्मशाला निर्माण हेतु यथा शक्ति दान देने की अपील की तथा श्री नरेन्द्र देव सारस्वत , श्री शिव कुमार सारस्वत एवं कल्पना सारस्वत का अभिनंदन किया एवं उनके व उनके परिवार की सुख समृद्धि तथा कुशलता हेतु मंगल कामनाएं कीं ।
आम सभा के दौरान  प्रमोद सारस्वत ,  चंद्रभान सारस्वत  ,  कौशल किशोर सारस्वत  ,  पन्ना लाल सारस्वत  ,  ताराचंद सारस्वत  ,  दिलीप सारस्वत  ,  महेश चंद्र शर्मा  ,  राजेन्द्र प्रसाद शर्मा  ,  प्रदीप सारस्वत  ( मयूर विहार ),  सत्यप्रकाश सारस्वत ,  दीपक सारस्वत  ,  पवन सारस्वत  , शरदकांत सारस्वत जी , श्री प्रदीप सारस्वत , हेमंत सारस्वत  , कल्पना सारस्वत  , दीपिका सारस्वत  ,विजय लक्ष्मी सारस्वत  ,  अशोक कुमार सारस्वत  ,  योगेंद्र कुमार सारस्वत  एवं  अमित सारस्वत  आदि की उपस्थिति प्रमुख रही ।
भोजन के उपरांत सभा के अंत में एक वर्ष की अवधि के दौरान काल कवलित हुए समाज के सदस्यों और उनके परिजनों की आत्मशांति हेतु दो मिनट का मौन एवं प्रार्थना के साथ ही इस आम सभा का समापन हुआ ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img