Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनचिंटू सागर का गाना "मेरी घरवाली शक करती है,, दर्शा रही घर...

चिंटू सागर का गाना “मेरी घरवाली शक करती है,, दर्शा रही घर घर की कहानी

जनसागर टुडे
वाराणसी – एक बेहतरीन एक्टर और लोकप्रिय लोक गायक चिंटू सागर द्वारा गाया हुआ एक गीत मेरी घरवाली शक करती है ! आज के दौर में चल रहे घर घर की कहानी को दर्शाने का काम कर रहा है ! सही मायने में देखा जाए तो चिंटू सागर द्वारा गाया यह गीत एक कॉमेडी गाना है जिसके द्वारा बताया गया है कि कहीं उनकी पत्नी किसी बात को लेकर उन पर शक ना करने लगे इस बात को लेकर हर पति अपनी पत्नी से डरते हैं ! अगर कोई लड़की उनके पति से प्यार के दो बोल बोल दे तो पत्नी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वहीं से पति पर शक करने की की शुरुआत शुरू हो जाती है ! चिंटू सागर द्वारा गाए गए इस एल्बम में गीतकार कुलदीप पांडे मयंक ,संगीत अमर भारती ,वीडियो एसके सिंह द्वारा दिया गया है !इसके अलावा इस एल्बम में कलाकार के रूप में पंकज पांडे ,आलिया खान और ज्योति सिंह ने अहम भूमिका निभाई है ! चिंटू सागर का कहना है कि यह गाना एक कॉमेडी के रूप में है जबकि सच्चाई यह है कि पत्नी द्वारा किया गया पति पर शक पति के प्रति पत्नी का सच्चा प्रेम है जिसके कारण वह नहीं चाहती कि उनके पति का प्यार कोई और बांट सके ! दर्शकों से निवेदन करते हुए चिंटू सागर ने कहा कि आप लोग अपना भरपूर प्यार इस एल्बम को जरूर दें जैसा कि उनके द्वारा गाए गए पिछले सभी गानों को दिया है !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img