Thursday, November 14, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनमार्केट में आया भोजपुरी गायक रवि बेदर्दी का एक और लोकगीत

मार्केट में आया भोजपुरी गायक रवि बेदर्दी का एक और लोकगीत

जनसागर टुडे

वाराणसी- भोजपुरी संगीत के युवा गायक रवि बेदर्दी ने कई एल्बम बनाने के बाद एक और लोकगीत  एकेगो दिल बा  दू दू गो जान  केकरा के रखो हे भगवान अपने स्वर में गाया है ! इस गीत में स्वर रवि बेदर्दी का एवं संगीत गीत और निर्माता अवधेश निरहुआ है ! ग्राफिक डिजाइनर मस्ती मुकेश है ! एक नए कंसेप्ट के साथ रवि बेदर्दी इस एलबम में नए लुक में नजर आएंगे  ! ज्ञात हो कि रवि बेदर्दी भोजपुरी  में कई  गाने दर्शकों के बीच दे चुके हैं !  अपनी कामयाबी को लेकर रवि बेदर्दी बेहद खुश नजर आए ! नए गानो से दर्शकों के मनोरंजन करा रहे हैं ! रवि बेदर्दी ने बताया कि दर्शक मेरे भगवान हैं जिनके कारण ही मेरी कामयाबी सफल होती है ! मेरी ख्वाहिश है कि अपने चाहने वालों के लिए मैं हमेशा की तरह इस बार फिर एक नया धमाका करू जिससे कि आप सबका आशीर्वाद हमेशा की तरह इस बार भी मेरे इस नए एल्बम पर  पूरी तरह से प्यार बना रहे !  रवि बेदर्दी ने बताया कि होली सॉन्ग बहुत जल्द  दर्शकों के बीच आने वाला है !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img