Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजननिर्देशक रंजीत सिंह "तीन बहूरानियां" की शूटिंग पूरी

निर्देशक रंजीत सिंह “तीन बहूरानियां” की शूटिंग पूरी

जनसागर टुडे

वाराणसी -फ़िल्म निर्देशक रंजीत सिंह निर्देशित पहली भोजपुरी फिल्म “तीन बहुरानियां” की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई है। यह फिल्म तीन भाइयों और तीन बहुरानियों की स्टोरी पर बेस्ड है। जोकि सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है। फिल्म में सबसे बड़े भाई की भूमिका में अयाज खान हैं और बड़ी बहुरानी का किरदार मधु सिंह राजपूत कर रही हैं। मझले भाई की भूमिका में अरमान ताहिल और मझली बहूरानी के किरदार में रीना महाजन हैं। वहीं सबसे छोटे भाई की भूमिका अमरीश सिंह निभा रहे हैं और छोटी बहूरानी के किरदार में नायरा हैं। यह फ़िल्म एक बेहतरीन इंटरटेनिंग फिल्म है।
गौरतलब है कि अपकमिंग फिल्म तीन बहुरानियाँ की शूटिंग वाराणसी के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई है। देव शक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तीन बहूरानियां समाज को एक मैसेज देने वाली फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता राम करन कुमार, संतोष कुमार शंकु और फिल्म निर्मात्री तनुप्रियंका सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक रंजीत सिंह हैं, जोकि हिन्दी फिल्मों के बाद पहली बार भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। कथा, पटकथा सार्दुल राठौर, संवाद बिट्टू विद्यार्थी का है। संगीतकार एस के बच्चा, अजय सिंह एजे हैं। गीतकार जेडी बहादुर, बिट्टू विद्यार्थी, तारकेश्वर मिश्रा राही हैं। उदय तांती इस फिल्म का छायांकन कर रहे हैं। फिल्म के नृत्य निर्देशक अनुज मौर्य, गोल्डी जायसवाल हैं। यह फिल्म 2021 की एक शानदार फिल्म है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img