जन सागर टुडे
वाराणसी -भोजपुरी फिल्म निर्देशक- प्रेम सिन्हा भोजपुरी इंडस्ट्री मे कई नई फिल्में दे चुके हैं भोजपुरी इंडस्ट्री में नई उमंग और नई दिशा के साथ बहुत जल्द नई फिल्म का शुभारंभ करेंगे l भोजपुरी के नए सितारे अभिषेक रघुवंशी रितिक रोशन के रूप में दिखाई देने वाले हैं बहुत जल्द दर्शकों के बीच दिखाई देंगे और इस फिल्म को लेकर अभिषेक रघुवंशी अपनी बॉडी पर काफी मेहनत कर रहे हैं वहीं निर्देशक प्रेम सिन्हा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस हीरो में एक अलग उमंग और पहचान है और काफी आगे तक जाएगा वहीं निर्देशक प्रेम सिन्हा कई सुपरहिट फिल्में और सीरियल आने वाले हैं जैसे वेब सीरीज शादी के लड्डू ,सन्यासी बलमा , सीरियल नहींया बा अनमोल, नगमे तलाक क्यों भर आना ये तमाम सीरियल कर चुके हैं बहुत जल्द शादी के लड्डू पोस्ट प्रोडक्शन के बाद दर्शकों के बीच देखने को मिलेगा वही निर्माता – मृत्युंजय सिंह नई फिल्म को लेकर काफी खुश नजर आए उन्होंने बताया कि बहुत जल्द एक नई फिल्म की घोषणा करेंगे इस फिल्म की मुहूर्त फरवरी महीने में किया जाएगा