जनसागर टुडे
वाराणसी- शम्भू वर्मा फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मार्च 2021 में लगातार दो फिल्मों के लिये राघव पाण्डेय अनुबंधित हुए हैं। निर्माता शम्भू वर्मा ने बताया कि फ़िल्म का कथा पटकथा और लेखन जानेमाने लेखक शकील नियाजी लिख रहे है।दोनों फिल्में साफ सुथरी और पारिवारिक होगी। दोनों फिल्मों में अवधेश मिश्रा के साथ साथ कई मशहूर कलाकार होंगें। फ़िल्म में मुख्य खलनायक बन्टी बाबा होंगें। इन दोनों फिल्मों के लिये अभिनेत्रियों से बात चल रही हैं जिसकी जानकारी बहुत जल्द दी जायेगी।इन दोनों फिल्मों में राघवेंद्र पाण्डेय, सोनिया मिश्रा का भी अभिनय दिखने वाला है। आने वाली दोनों ही फिल्मों की शूटिंग पूर्वांचल के अच्छे अच्छे लोकेशन पर शूट की जाएगी जो फिल्म को और भी यादगार बनाने का काम करेगी !