जनसागर टुडे
वाराणसी- भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर बलवीर बावरा अपने दर्शकों की पसंद को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक भोजपुरी एल्बम दे रहे हैं जो कि लोगों की विशेष पसंद बन रहा है ! अपने भोजपुरिया अंदाज में सिंगर बलवीर बावरा अपने गीतों से लोगों पर जादू करने का काम कर रहे हैं जिससे कि हर कोई उनका कायल हो रहा है ! लोगों के इसी पसंद को ध्यान में रखकर सिंगर बलवीर बावरा ने एक और भोजपुरी एल्बम “गोरिया हो 30 जनवरी के,, बनाया है जो 24 जनवरी को लॉन्च हो रहा है ! इस भोजपुरी मनमोहक एल्बम में स्वर बलवीर बावरा, गीत अभिषेक भोजपुरिया ,संगीत एडीआर आनंद द्वारा दिया गया है ! बलबीर बावरा ने दर्शकों से निवेदन किया है कि हमेशा की तरह दर्शक उनके इस एल्बम पर भी अपना विशेष आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें ! बलवीर सिंह ने कहा कि उनके दिली तमन्ना है कि वह आगे भी अपने दर्शकों के लिए अच्छे से अच्छा एल्बम बनाएं जो भोजपुरी समाज में एक विशेष मुकाम हासिल कर सकें !