Thursday, April 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRतीन काले कृषि कानून वापस होने से जारी रहेगा आंदोलन

तीन काले कृषि कानून वापस होने से जारी रहेगा आंदोलन

नोएडा:किसानों का विरोध आज 27 वें दिन भी गाजीपुर बॉर्डर पर धरना सुचारू रूप से जारी रहा।कई संगठनों के साथ
भारतीय किसान यूनियन बलराज का भी निरंतर बोर्डर पर जुटा रहा।इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा यह तीन काले कृषि कानून वापस नहीं किए जाएंगे व एमएसपी को गारंटी नहीं किया जाएगा तब तक भारतीय किसान यूनियन बलराज द्वारा बॉर्डर पर आंदोलन जारी रहेगा ।राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ओमपाल भाटी ने कहा कि बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान केवल किसानों की ही नहीं बल्कि देश के 135 करोड़ लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं इन कानूनों से महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि देश के आम आदमी के लिए जीना दुर्लभ हो जाएगा ।राष्ट्रीय महासचिव ऊधम भाटी ने कहा कि सरकार में बैठे लोग आज जिन किसान संगठनों के लोगों को देशद्रोही और आतंकवादी की उपाधि दे रहे है यह वही किसान संगठन है जिन्होंने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है । किसानों का अपमान करना सरकार को महंगा पड़ेगा ।इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ओमपाल भाटी, राष्ट्रीय महासचिव ऊधम भाटी, किसान नेता अनूप भाटी, नरेंद्र  सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजय नगर, इंदर नागर सहित सैकड़ों  किसान मौजूद रहे ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img