Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकैलाश मानसरोवर भवन में श्रद्धालुओं को मिलेगी फाइव स्टार वाली सुविधाएं -...

कैलाश मानसरोवर भवन में श्रद्धालुओं को मिलेगी फाइव स्टार वाली सुविधाएं – सुनील शर्मा

जनसागर टुडे
गाजियाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम साहिबाबाद विधानसभा के इंदिरापुरम में बने कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन कर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर साहिबाबाद विधायक पंडित सुनील शर्मा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कैलाश मानसरोवर भवन की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा इस भव्य भवन को 70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया।  छह जून, 2018 को कैलाश मानसरोवर  भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।  विधानसभा साहिबाबाद के लिए दी गई भाजपा सरकार द्वारा यह सौगात विशेष उपलब्धि है ! खास यह है कि देशभर से कैलाश मानसरोवर यात्रा और चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यहां फाइव स्टार की सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर 280 लोगों के रुकने की व्यवस्था है। विधायक सुनील शर्मा ने बताया कि चार फ्लोर के भव्य मानसरोवर भवन में 280 लोगों के रुकने की सुविधा दी गई है। उनके लिए चार बेड वाले 46 कमरे और डबल बेड वाले 48 कमरों का निर्माण किया गया है। बेसमेंट में 85 गाड़ियों के खड़े करने की सुविधा है। उनके साथ अंडरग्राउंड टैंक, पंप रूम, रैंप-1 और फैन रूम 2, स्टिल्ट फ्लोर पर 103 गाड़ियां खड़ी होंगी, जबकि रिसेप्शन, लॉबी, किचन, डाइनिंग रूम, आईटीबीपी रूम, एडमिन ऑफिस, अकाउंट ऑफिस, मेडिकल रूम, सेमिनार हॉल और स्टोर रूम बनाए गए हैं। जबकि पहले फ्लोर पर चार सीटर के 18 कमरे, दो सीटर के चार, दूसरे फ्लोर पर चार सीटर वाले 20 कमरे और दो सीटर के चार व एक कैफे बना है। तीसरे फ्लोर पर चार सीटर के दो और दो सीटर के 20 कमरे,  चौथेफ्लोर पर भी चार सीटर के चार कमरे और दो सीटर के 20 कमरों के अलावा एक मेडिटेशन के लिए भी जगह निर्धारित की है। किचन में गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन और कमरों के लिए बेड, टीवी, चादर, तकिए के अलावा तमाम चीजों की भी सुविधा दी गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मानसरोवर भवन में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई व अन्य तरह की व्यवस्थाएं की गईं।
……..मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार……….
साहिबाबाद विधायक पंडित सुनील शर्मा ने इस विशेष उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार पूरी विधानसभा की तरफ से व्यक्त किया है और कहा कि पूरे देश में  सबसे पहले  मानसरोवर  भवन भाजपा सरकार ने  गाजियाबाद के  साहिबाबाद विधानसभा स्थित इंदिरापुरम में  दिया है  जिसके लिए सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता मौजूदा सरकार का आभार व्यक्त करती है ! ऐसा विकास कार्य और विशेष उपलब्धि तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे ही मिल सकती है ! भाजपा की नीति और विकास कार्यों के कारण ही आज पूरे देश में घर-घर भाजपा का परचम लहरा रहा है और आगे भी लहराता रहेगा !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img