- जनसागर टुडे/ उस्मान चौधरी
डासना। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप शर्मा ने कृषि विधेयक काले कानून पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसे भाजपा सरकार को वापस ले लेना चाहिए ।आज जिस तरह सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है वह बहुत निंदा भरा है। पिछले 15 दिनों से जिस तरह किसान सड़क पर धरना दे रहा है।और अपनी मांगे मनवाने के लिए संघर्ष कर रहा है। उससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। और किसानों की कोई भी मांग मानने को तैयार नहीं है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप शर्मा ने कहा है। कि आज सरकार के खिलाफ किसानों का टोल टैक्स बंद कराने को लेकर जो आंदोलन है अगर पार्टी द्वारा आदेश हुआ तो हम क्षेत्र के टोल टैक्सओं को बंद कराने का कार्य करेंगे पंडित प्रदीप शर्मा ने कहा है कि कृषि विधेयक का काला कानून किसान विरोधी है। जिससे किसान के साथ-साथ आम जनता भी इसमें बहुत बड़ा नुकसान होगा ।क्योंकि यह काला कानून पूंजीपतियों के फायदे के लिए बनाया गया है। जिससे पूंजीपति अपना मुनाफा ज्यादा कमाने के लिए इस कानून को पास कराया गया है। भाजपा सरकार भी इन पूंजीपतियों की पार्टी बन चुकी है। और इनके लाभ के लिए जनता का खून पी रही है।प्रदीप शर्मा ने कहा है।कि आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मैदान में किसानों के लिए उतर चुके हैं और पार्टी का हर कार्यकर्ता किसानों को समर्थन करते हुए उनके साथ खड़ा है। आज किसानों द्वारा टोल टैक्स बंद कराने का आंदोलन है जिसको पार्टी के आदेश अनुसार सभी कार्यकर्ता किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे और सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।प्रदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आज पूरी तरह विफल हो चुकी है।ऐसी कड़ाके की ठण्ड में किसान सड़को पर बैठे है।पर भाजपा सरकार है।कि अपने सभी कार्य तो कर रही है।परंतु किसानों की मांगे नही मान रही है।जिसका अंजाम किसानों द्वारा भाजपा को भुगतना पड़ेगा