जनसागर टुडे
गाजियाबाद- विधानसभा साहिबाबाद के विधायक पंडित सुनील शर्मा ने महामाया ट्रेवल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय ए-14/205 द्वितीय तल देविका चेंबर आरडीसी में नए कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर पंडित आर डी शर्मा एवं वहां मौजूद लोगों ने फूलों के बुके बैठकर विधायक सुनील शर्मा का अभिनंदन किया। इस मौके पर महेश शर्मा, आरडी शर्मा , निगम पार्षद अर्चना सिंह , महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष ज्योति चौहान, हरीश वर्मा , विनोद कुमार आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे। महामाया ट्रैवल सर्विस के ओनर महेश शर्मा और उनके परिवार ने साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। विधायक सुनील शर्मा एवं आए हुए सभी अतिथियों ने महामाया ट्रैवल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की बधाई दी