जनसागर टुडे
साहिबाबाद -तीन कानूनों को रद्द करने के लिए किसानों के समर्थन में कांग्रेस जन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते थे, अपनी बात रखना चाहते थे, पुलिस ने यू पी बॉर्डर के कार्यालय में ही रोक लिया। सभी को हाउस अरेस्ट कर दिया गया। भारतीय कांग्रेस के सदस्य नरेंद्र राठी, पूर्व प्रभारी प्रचार समिति उत्तर प्रदेश के0 एन 0 पाण्डेय,पूर्व पार्षद जीतेंद्र टांक , महेश सैनी, श्री अश्वनी त्यागी,पवन त्यागी,विनीत चौधरी, खलील सलमानी को नरेंद्र राठी जी के कार्यालय में ही पुलिस नजरबंद किया।
इस अवसर पर नरेंद्र राठी ने कहा सरकार का तानाशाही रवैया लगातार हो रहा है। के एन पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है और अपनी बात कहने वाले को दबाया जा रहा है। किसानों के इस आन्दोलन मे
कांग्रेस किसानों के साथ है ।वही नरेंद्र राठी ने हर मोर्चे पर सरकार का विरोध करते हुए किसानों के इस आन्दोलन मे लोगों से आन्दोलन को सफल बनाने का निवेदन किया।