Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRएक महिला समेत पांच शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

एक महिला समेत पांच शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब थाना फेज 3 पुलिस ने एक महिला समेत पांच शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया।जो दिल्ली एनसीआर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर विभन्न अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही कर रही है।वही दूसरी ओर अपराधी भी नई नई वजह ढुंढ कर अपराध को अंजाम देने में लगे हुये है। ऐसा ही एक मामला थाना फेज 3 क्षेत्र का है।इसी क्रम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित
 के नेतृत्व थाना फेस तीन पुलिस को चेकिंग के दौरान उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब थाना क्षेत्र के क्लो काउंटी तिराहा सेक्टर 121 नोएडा से चार शातिर लुटेरों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों की पहचान अंकुश पुत्र सुनील कुमार निवासी ई-4 नवयुग अपार्टमेंट नियर श्री साई पब्लिक स्कूल सरफाबाद नोएडा,आकाश कोहली पुत्र चंद्रपाल निवासी बी-1-5 नंद नगरी थाना नंद नगरी शाहदरा दिल्ली वर्तमान निवासी अमर पाल का मकान सूर्य फार्म हाउस के पीछे गली नंबर 1 ग्राम सरफाबाद नोएडा, रंजन सरकार उर्फ प्रिंस पुत्र शंकर  सरकार निवासी मकान नंबर ई-2-97 नंद नगरी थाना नंद नगरी शाहदरा वर्तमान पता अमर पाल का मकान गली नंबर 1 ग्राम सरफाबाद नोएडा,राहुल कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम बरोन्डी थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा और सपना उर्फ सविता पुत्री प्रीतम सिंह निवासी ग्राम फौजदारपुर गढी थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ वर्तमान पता अंकुश का मकान नंबर ई-4 नवयुग अपार्टमेंट्स ग्राम सरफाबाद नोएडा, थाना क्षेत्र  के क्लो काउंटी तिराहा सेक्टर 121 नोएडा से गिरफ्तार किया।अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोबाइल 6 एटीएम/डेबिट कार्ड एक जंजीर पीली धातु एक कार स्पार्क रजि0 नंबर DL 7 CK 4360 एक अवैध तमंचा 315 बोर  दो जिंदा कारतूस एक अवैध चाकू बरामद किया गया यह पांचो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो एनसीआर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देते हैं।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img