Sunday, June 4, 2023
No menu items!
होम लाइफस्टाइल बच्‍चों का दिमाग तेज करने के लिए हेल्‍दी और टेस्‍टी ड्रिंक

बच्‍चों का दिमाग तेज करने के लिए हेल्‍दी और टेस्‍टी ड्रिंक

हर मां अपने बच्‍चे के लिए हेल्‍दी रेसिपी ढूंढती है। अगर आप भी एक ऐसी रेसिपी ढूंढ रही हैं जो पोषक तत्‍वों से युक्‍त होने के साथ बच्‍चे को एनर्जी भी दे तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। यहां हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्‍चों के दिमाग को तेज करने के साथ-साथ उन्‍हें दिनभर एनर्जी से भरपूर रखेगी।

क्‍या है बनाने की विधि

Healthy-Drink_jstnews
Healthy-Drink_jstnews

सामग्री : एक टेबलस्‍पून खरबूजे के बीज, अखरोट के 16 पीस, 16 बादाम, तीन से चार दाने काली मिर्च, एक छोटी इलायची, एक टीस्‍पून सौंफ, एक टीस्‍पून खसखस के दाने और एक चौथाई कप दूध। ये सामग्री चार लोगों की ड्रिंक के हिसाब से है।

हेल्‍दी ड्रिंक कैसे बनाएं

Drink-Food_jstnews
Drink-Food_jstnews

इस ड्रिंक को बनाने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स फॉलो करें :
सबसे पहले एक बड़ा कटोरा लें और उसमें खरबूजे के बीज डालें।
इसके बाद इस कटोरे में अखरोट, बादाम, काली मिर्च और इलायची डाल दें।
इलायची डालने के बाद आपको इसमें सौंफ डालनी है।
अब एक छोटी कटोरी में खसखस के दाने डालें।
फिर इन दोनों बर्तनों में पानी डालकर सभी चीजों को ढककर रातभर भीगने के लिए रख दें।
हेल्‍दी ड्रिंक की रेसिपी
सुबह भीगे हुए सूखे मेवे में से बादाम को निकालकर उसके छिलके उतार लें।
बादाम समेत सभी सूखे मेवों को छानकर मिक्‍सर में डाल दें।
भीगे हुए खसखस के बीजों को भी छानकर मिक्‍सी में डाल लें।
ड्राई फ्रूट्स के इस मिश्रण में हल्‍का सा पानी डालकर मिक्‍सी में पीसकर पेस्‍ट तैयार कर लें।

दूध का शेक बनाने का तरीका

milk_jstnews
milk_jstnews

अब एक गिलास लें और उसमें एक चम्‍मच तैयार पेस्‍ट डालें।
इसके बाद गिलास में दूध डालना है।
आप ठंडा या गर्म कोई भी दूध ले सकते हैं।
अब अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
चाहें तो इसमें चीनी डाल सकते हैं।
इस हेल्‍दी ड्रिंक के फायदे
इस हेल्‍दी रेसिपी में ड्राई फ्रूट्स का इस्‍तेमाल किया गया है जो कि बच्‍चों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आप बच्‍चों को सुबह स्‍कूल जाते समय यह ड्रिंक पिला सकती हैं। इससे उनमें दिनभर एनर्जी रहती है और कमजोरी नहीं आती है।

बच्‍चों को ड्राई फ्रूट्स के फायदे

dry_jstnews
dry_jstnews

बच्‍चों के विकास लिए सूखे मेवों में मौजूद पोषक तत्‍व बहुत जरूरी होते हैं। बच्‍चों को ड्राई फ्रूट्स से निम्‍न लाभ मिल सकते हैं :
एनीमिया से बचाव : सूखे मेवों में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है। इससे खून में हीमोग्‍लोबिन का लेवल बढ़ता है और हीमोग्‍लोबिन बढ़ने से बच्‍चों में एनीमिया का खतरा कम होता है।
एनर्जी मिलती है : ड्राई फ्रूटृस में फाइबर, प्रोटीन, जिंक, आयरन और अन्‍य खनिज पदार्थ होते हैं जो बच्‍चे को एनर्जी देते हैं। डायट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर बच्‍चों को हेल्‍दी और एनर्जेटिक रखा जा सकता है।
कब्‍ज से छुटकारा : चूंकि, सूखे मेवों में प्रचुर मात्रा में उच्‍च मात्रा में फाइबर होता है इसलिए इनकी मदद से बच्‍चों में कब्‍ज की समस्‍या को रोका जा सकता है।

granate_jstnews
granate_jstnews

पाचन में सुधार

child_jstnews
child_jstnews

: सूखे मेंवों में खूब प्रोबायोटिक्‍स होते हैं जो बच्‍चे के पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ रखते हैं। प्रोबायोटिक्‍स बच्‍चे के पाचन तंत्र के विकास में मदद करते हैं और खाने को पचाने में भी मदद करते हैं।
आंखों और हड्डियों के लिए : इनमें विटामिन ए और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है। विटामिन ए बच्‍चे की आंखों की रोशनी को तेज करता है और कैल्शियम हड्डियों के विकास और उन्‍हें मजबूत बनाए रखने का काम करता है।
मस्तिष्‍क के विकास : ड्राई फ्रूट्स जैसे कि अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जो कि बच्‍चे के मस्तिष्‍क के विकास में मदद कर सकते हैं।
सबसे अधिक मनोरंजन करने वाला ऐप! साइप-अप करने पर पाएं 500 रुपए
सुनंदा शर्मा जैसे कलाकारों के साथ गाएं
- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

NCR News

भाजपा ने मतदान से पहले ही बागियों को दिखाया 6 वर्ष के लिए बाहर का रास्ता

जनसागर टुडे गाजियाबाद- जिला गाजियाबाद में भाजपा संगठन द्वारा टिकट के वितरण के तरीके को गलत बताते हुए पार्टी के कई निवर्तमान पार्षद एवं पदाधिकारियों...

विपक्षी दलों पर वार्ड 86 में भारी पड़ सकता है निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी आनंद गुप्ता का त्रिशूल

जनसागर टुडे साहिबाबाद- वार्ड 86 के निवर्तमान पार्षद एवं वार्ड 86 से ही निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में इस बार चुनाव लड़ रहे आनंद...

अंबे हॉस्पिटल ने भारत सिटी में लगाया निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैम्प

जनसागर टुडे साहिबाबाद - ट्रांस हिंडन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाजपत नगर में स्थित अंबे हॉस्पिटल द्वारा टीला मोड़ के पास स्थित भारत सिटी...

हाजी अकील द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मुस्लिम भाइचारे ने खोला रोजा..

जनसागर टुडे साहिबाबाद- सीमापुरी स्थित सामुदायिक भवन में वहां के प्रांगण में हाजी अकील द्वारा रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।...

Most Popular

दबंग बहुरिया के बाद ‘दुल्हिन नं०1’ बनी आकांक्षा अवस्थी, मिला मनोज आर पांडेय और निसार खान का साथ

जनसागर टुडे वाराणसी-दबंग गर्ल आकांक्षा अवस्थी दबंग सरकार से लेकर दबंग बहुरिया सहित कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के बाद...

प्रवर्तन जोन-8 के लोनी मे अवैध निर्माण पर तीसरे दिन भी चला प्राधिकरण का बुलडोजर

जनसागर टुडे गाजियाबाद- विकास प्राधिकरण गाजियाबाद उपाध्यक्ष  द्वारा अवैध निर्माणों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं ! इसी के...

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार में पुलिस ने मारा छापा,, छापामारी के दौरान पुलिस ने 69 युवतियां और 39 युवकों...

जनसागर टुडे साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में मसाज सेंटर के नाम पर कई जगहों पर जिस्मफरोशी का कारोबार चलाया जाता है जिसे रोकने के लिए...

भाजपा ने मतदान से पहले ही बागियों को दिखाया 6 वर्ष के लिए बाहर का रास्ता

जनसागर टुडे गाजियाबाद- जिला गाजियाबाद में भाजपा संगठन द्वारा टिकट के वितरण के तरीके को गलत बताते हुए पार्टी के कई निवर्तमान पार्षद एवं पदाधिकारियों...
- Advertisment -