Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRफीस माफी को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फीस माफी को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

नोएडा:

कोरोना काल में फीस माफी को लेकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं व अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को फीस माफी व उसमें रियायत को लेकर एक ज्ञापन दिया।कांग्रेस सेवादल नोएडा के एक प्रतिनिधिमंडल ने विक्रम सेठी के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर यह प्रार्थना की है कि करोना काल के समय की गरीब अभिभावको के लिए फीस माफ और मध्यम वर्ग के उन लोगो के लिए आधी की जाए जो इस समय अपने लोन की ईएमआई भी नहीं दे पा रहा है।वही दूसरी ओर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल और जी.बी.एन.(एक्स्प्रेसवे) के दर्जनों अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन दिया।

_jstnews
_jstnews

 

अभिभावकों की मुख्य मांगों में बच्चों की ऑनलाइन एसाइनएनमेंट,उनके रिपोर्ट-कार्ड और फीस में रियायत है।कोविड के संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण सभी अभिभावकों की आर्थिक स्थिति असंतुलित हो गयी हैं। जिसका सीधा असर बच्चो की शिक्षा पर भी पड़ने लगा है।अभिभावकों द्वारा पूरी फीस नहीं देने पर डी.पी.एस. जी.बी.एन. सेक्टर 132 के बच्चों को ऑनलाइन एसाइनएनमेंट को भेजना बन्द कर दिया है तथा बच्चों की के रिपोर्ट कार्ड भी रोक दिये गये हैं जिससे बच्चे और अभिभावक दोनों मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।अभिभावक स्कूल द्वारा वार्षिक शुल्क (annual charge) में 40% छूट से भी प्रसन्न नहीं है उनका कहना है कि महामारी की परिस्थितियों मे स्कूल को केवल ट्यूशन फीस ही लेनी चाहिये।अभिभावक संघ के मनोज कटारिया ने बताया बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से रोकना या उनके रिपोर्ट कार्ड रोकना स्कूलो की अनैतिकता को को दर्शाता है। विद्यालय शिक्षा के मंदिर है वहां पर इस प्रकार की युक्ति नहीं अपनानी चाहिए। अभिभावक आज की परस्थितियों के अनुसार आसान किस्तों मे फीस भरना चाहते हैं परन्तु स्कूल अपनी पूरी फीस लेने पर अड़े हुए हैं।ज्ञापन देने पहुचे अभिभावकों मे मनोज कटारिया के साथ पल्लवी राय, धीरज कुमार, जे एस बेदी, प्रवीण अंतुल, सचिन कुमार, विशाल शर्मा, रजत कपूर, शक्ति कालरा, कविता, निधि, फातिमा, जगदीश चंद्र, आशीष, अणिमा, कंचन, विजय, मोहित, रोहन, अमित शर्मा, पवन, पुनीत शर्मा, उपेंद्र, रोहन रावत, अमित शर्मा, अंकित त्यागी, लवलेश, सोनी ठाकुर आदि मौजूद थे.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img