Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRबैंक लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैंक लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा:

jstnews
jstnews

अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक में लूट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।एक बदमाश को बुधवार रात को तो वहीं दूसरे को अगले दिन तड़के सुबह पांच बजे के करीब मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।पकडे गये बदमाशों की पहचान अमित कुमार पुत्र धीरज गुर्जर निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर और अनुज दूबे पुत्र वेदप्रकाश दूबे निवासी सदरपुर गांव सैक्टर-45 नोएडा गौतमबुद्ध नगर के रुप में हुयी।बदमाश अमित के कब्जे से लूट के 101,640 रुपये नकद व 57,800 रुपये की नकली मुद्रा,एक पिस्टल,तीन जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतूस,एक यामाहा मोटरसाईकिल और एक प्रिंटर बरामद हुये।वही बदमाश अनुज दूबे के कब्जे से एक अवैध तंमचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस,एक हीरो स्पलैण्डर मोटरसाईकिल,41,430 रुपये नकद व बैंक में जमा 40,000 रुपये और 20,000 की नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुयी।एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बैंक लूट में पहले बदमाश अमित को डाढ़ा गौलचक्कर पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ा।वही दूसरे बदमाश अनुज दूबे को थाना क्षेत्र के एटीएस गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ में पकड़ा।अमित के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 11 वही अनुज दूबे के खिलाफ 9 मामले दर्ज है।अभियुक्त कुख्यात किस्म के बदमाश है जो एक संगठित गिरोह के रुप में कार्य करते है।जो रैकी करते हुए अवैध शस्त्रो के बल पर मारपीट कर बैंक लूट व अन्य लूट की घटनाऐं कारित करते है एंव मशीनो से नकली छापकर,असली नोटो के साथ थोडे थोडे मिलाकर बाजार में चलाकर अवैध धन अर्जित करने के आदतन अपराधी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img