Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRरामायण का संगम समिति ने रामलीला मंच पर किया दीप प्रज्वलित

रामायण का संगम समिति ने रामलीला मंच पर किया दीप प्रज्वलित

जन सागर टुडे

साहिबाबाद- रामायण कला संगम समिति सनी बाजार चौक लाजपत नगर साहिबाबाद के द्वारा रामलीला ग्राउंड में श्री राम के मंच पर दीप प्रज्वलित का आयोजन किया गया जिसमें रामायण कला संगम समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया तथा भगवान राम का गुणगान किया ! सबसे पहले गणेश  की आरती से शुभारंभ किया उसके बाद श्री हनुमान जी की आरती का गुणगान किया गया ! इस बार कोविड-19 को देखते हुए रामलीला का आयोजन नहीं हो पा रहा है तथा प्रशासन द्वारा मात्र 200 आदमियों की अनुमति प्राप्त हो रही है जबकि हमारे यहां हजारों की संख्या में श्री रामचंद्र जी की कथा का उनका सुनने के लिए भक्तजन आते हैं इसलिए हम सभी ने यह निश्चय किया है कि इस बार रामलीला का आयोजन नहीं किया जाएगा तथा रोजाना रामलीला मंच पर दीप प्रज्वलित का आयोजन किया जाएगा ! इस मौके पर रामायण कला संगम समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष  राजवीर सिंह ,महासचिव  अशोक चौधरी ,उपाध्यक्ष  पुष्कर गुप्ता , मेला प्रभारी  शालिग्राम , प्रशांत पटेल , सोनू साहनी , के के सिंह , महेश , अनिल सिरोही,  विजेंद्र चौधरी , ओर  संरक्षक कमेटी के सभी सदस्य जिनमें  देवेंद्र त्यागी, नीतू चौधरी , योगेश त्यागी , अनिल चौधरी  सभी लोग उपस्थित हुए !सभी ने मंच पर जोर से भगवान श्री राम का नारा लगाया !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img