Saturday, May 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ टाॅप थ्री में शामिल

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ टाॅप थ्री में शामिल

देश भर के सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ टाॅप थ्री में शामिल हो चुका है। ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद इसके बाद हैं। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेंक्स इन दिनों 359 पहुंच चुका है। इस तरह 110 शहरों में प्रदूषण के मद्देनजर मेरठ टॉप थ्री में शामिल है।

poll_jstnews
poll_jstnews

शहर में पिछले 14 दिन में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। 14 दिन पहले तक 100 से 150 के आसपास चल रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अब 250-359 तक पहुंच गया है।
प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण पराली और कूड़े का जलाया जाना और प्रतिबंधित वाहनों का संचालन है। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में धूप कम होने पर एक्यूआई और बढ़ सकता है। वायु प्रदूषण के कारण वातावरण में छोटे कण उड़ते है।

pollution_jstnews
pollution_jstnews

ये एक स्तर पर जाकर एकत्र हो जाते हैं। इससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो जाती है। इसके चलते अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत बढ़ जाती हैं। आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।
गुरुवार को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में ये शहर शामिल हैं।
मेरठ        359
ग्रेटर नोएडा 357
फरीदाबाद    335
चरखी दादरी  337
मुजफ्फरनगर 332
यमनानगर      331
बागपत          325
नोएडा        321
ग़ज़ियाबाद   318
शामली         315
दिल्ली          312
गुरुग्राम        311
भिवाड़ी        310
बुलंदशहर     301

अब तक ये हुई कार्रवाई

Air-pollution_jstnews
Air-pollution_jstnews

– एनएच 334बी मेरठ बागपत पर धूल उड़ने पर 7500 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगा
– शहर की 105 इंडस्ट्री और चार बड़ी साइट को नोटिस दिए गए
– एनएएस कॉलेज कैंपस में कूड़ा जलाने पर 25 हजार का जुर्माना
– गढ़ रोड कैंट बोर्ड के डंपिंग साइट पर कूड़ा जलाने पर 25 हजार जुर्माना
– कोल्हू में पॉलीथिन जलाने पर 12 कोल्हू सील
– शताब्दी नगर व उद्योगपुरम में लक्ष्मी इंडस्ट्री व जय अंबे बैट्री इंडस्ट्री को बंदी की कार्रवाई की संस्तुति
– दिल्ली रोड पर दो जगह कूड़ा जलाने पर प्रदूषण बोर्ड ने नगर निगम को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा
– बाईपास स्थित बालाजी ट्रेडर्स व वैभव ट्रेडर्स पर खुले में सामग्री डालने पर 50-50 हजार जुर्माना

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img