जन सागर टुडे /सूरज सिंह
आजमगढ़ -मुबारकपुर थाना के अंतर्गत अमिलो जूनियर स्कूल स्थित पीएससी कैंपस में विगत रात्रि पीएसी के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, प्राप्त समाचार के अनुसार पीएसी की 36 वी वाहिनी वर्तमान समय में यहां कैंप किए हुए हैं जिसमें 26 वर्षीय करण सिंह पुत्र उमेश प्रसाद सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर लंका टोला थाना राघोपुर जनपद वैशाली, बिहार का रहने वाला था, जिसने 9 व 10 अक्टूबर की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे शौचालय में जाकर फांसी लगा ली, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, बताया जाता है कि फांसी से पहले उसने फोन पर किसी से देर तक बात की उसके बाद वो मानसिक रूप से काफी तनाव में आ गया, और तत्काल उसने यह अंतिम कदम उठा लिया, जिससे मुबारकपुर पुलिस सहित जिला प्रशासन में अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान सुधीर सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडे, सीईओ सदर सिद्धार्थ तोमर एवं थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी कमल नयन दूबे, एस आई देवेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना की सूचना मृतक के परिवार सहित पी ए सी 36 वीं वाहिनी कमांडो को भी दे दी गई है, जिसके आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के बाद ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी, मृतक करण सिंह 2016 बैच का जवांधा जवान होने के साथ ही विवाहित भी था, और फिलहाल उसकी एक बच्ची है इस सिलसिले में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएसी जवान करण सिंह के आत्महत्या की का मूल कारण क्या हो सकता है यह तो उसके परिवार वालों के आने के बाद ही कुछ सुराग मिल सकता है, फिर भी पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करके सच्चाई मालूम करने का प्रयास करेगी ।