जनसागर टुडे /सूरज सिंह
आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गडौली गांव में शनिवार की भोर में पति-पत्नी की पत्थर से सर कूच कर हत्या कर दिए जाने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है ।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गडौली गांव निवासी श्री नाथ मौर्या उम्र 65 वर्ष पुत्र दुखरन मौर्या का घर गांव की मुख्य आबादी से अलग बना है, उनके बगल में हरिकेश मौर्या का एक मात्र मकान है, नित्य कि भाति शुक्रवार कि रात्रि मेन श्री नाथ मौर्या व उनकी पत्नी मैना देवी घर पर सोयी थी, कि शनिवार को सुबह उनके पड़ोसी हरिकेश मौर्या का मंद बुद्धि लड़का गोलू घूम-घूम कर मार देहली मार देहली कह रहा था, जब गांव के लोग श्री नाथ मौर्या के घर जा कर देखे तो पति-पत्नी लहूलुहान हो कर मृत पड़े थे, गांव वालों ने गोलू को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिए, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक देवगांव, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, एस पी सिटी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर जांच मे जुट गए, श्री नाथ का लड़का कैलाश एक सप्ताह पूर्व कमाने के लिए मुंबई गया है, ग्रामीणो के मुताबिक गोलू एक साथ दो लोगो की हत्या अकेले नही कर सकता है, या किसी अन्य ने हो जिसे गोलू ने देखा हो और मार देहली-मार देहली कहने लगा फिर हाल यह जांच का विषय है, घटना से जहां पूरा क्षेत्र मर्माहत है