Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRअपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा...

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 जनसागर टुडे
नोएडा।कोविड-19 से बचाव एवं उसकी रोकथाम की व्यवस्थाओं को लेकर आज बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने  जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज सेक्टर-59 में बने कोविड-19 एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक के दौरान जनपद में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या और अब तक हुई मौतों की जानकारी ली।उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।इसके अलावा अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या, दवाई एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।अपर मुख्य सचिव ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक शासन को आशंका है कि ठंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ सकता हैं। जिससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस व सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ेगी।अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकारी अस्पताल में ऐसे मरीजों के साथ कोरोना के मरीजों के इलाज की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। कोविड अस्पताल में बाकी बचे बेड भी जल्द स्थापित किए जाएं।समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल वाई, स्वास्थ्य विभाग की अपर निदेशक मंजू, सीएमओ डॉ दीपक ओहरी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img