Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRज़ाट समाज ने शैलेश चौधरी को लगातार दुसरी बार बनाया अध्यक्ष 

ज़ाट समाज ने शैलेश चौधरी को लगातार दुसरी बार बनाया अध्यक्ष 

जनसागर टुडे/ रजनीश शर्मा
मुरादनगर  -ज़ाट समाज  मुरादनगर ज़िला गाजियाबाद  ने  महापंचायत कर क्षेत्र मे अपने समाज की एकजुटता का परीचय देते हुए ज़ाट समाज अध्यक्ष पद की चयन प्रतिक्रिया को पूर्ण किया ! समाज की कोर कमेटी व विधानसभा के मोजूदा ग्राम प्रधानो ने चयन प्रतिक्रिया का आयोजन किया , उन्होने बताया की समाज के संविधान के हिसाब से अध्यक्ष पद का कार्यकाल दो साल का तय किया जाता हैं जो की अब दो वर्ष पूर्ण होने पर दोबारा चयन प्रतिक्रिया का आयोजन किया गया ! मंच संचालन ओमबीर सिंह व शिवनाथ सिंह ने  किया , इस मोके पर समाज के सभी सम्मानित लोगो ने समाज के उत्थान के लिए अपने अपने विचार वक्त किये , सभी वक्ताओ ने समाज की एकता जागरुकता मजबूती शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रो की भागीदारी मे ज्यादा से ज्यादा युवाओ को आगे बढ़ाने की बातो पर अधिक बल दिया !
इस मोके पर महापंचायत ने वोट के आधार पर चुनाव कराने का  निर्णय किया , ज़िसमे समाज के तीन सम्मानित लोगो ने अध्यक्ष पद की दावेदारी की ज़िसमे शैलेश चौधरी को सबसे ज्यादा वोट मिले तथा उनको ज़ाट समाज मुरादनगर का अध्यक्ष घोषित किया ! सभी सम्मानित लोगो ने कोर कमेटी व ग्राम प्रधानो ने शैलेश चौधरी ग्राम उखलारसी को आशिर्वाद व बधाई दी , इस मोके पर अनुज चौधरी , धनवेन्द्र चौधरी , अक्षय चौधरी , विजयराज़ चौधरी , ज़ितेन्द्र कुंडू , अशोक चौधरी , एस पी सिंह , ड़ा नरेंद्र तेवतिया , आशिष चौधरी , विपिन चौधरी , राजीव चौहान , विपुल चौधरी , नितीन चौधरी , पप्पू चौधरी , देवेन्द्र चौधरी आदि मोजुद रहे !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img