Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRवार्ड 36 के पार्षद  ने सोसायटी वालों के साथ किया नाली निर्माण...

वार्ड 36 के पार्षद  ने सोसायटी वालों के साथ किया नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास,  अब नही होगी जलभराव की समस्या

जनसागर टुडे
साहिबाबाद – गाज़ियाबाद वार्ड 36 के अंतर्गत वैशाली सेक्टर 09 की पॉश सोसाइटी जज कॉलोनी पार्ट 2 में अरविंद जी के प्रयासों के द्वारा निर्माण का कार्य शुरू हुआ । इस कार्य का शिलान्यास स्थानीय पार्षद अरविंद चौधरी ने जनता के साथ करा , जिसमे आर.सी.सी द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। यह नाली डेढ़ किलोमीटर लम्बी है , जिसका निर्माण 12 लाख 50 हज़ार की लागत से होगा ,  पार्षद अरविंद चौधरी ने कहा – नाली के निर्माण से बरसात का पानी आसानी से इन नालो से गुजर कर बरसाती नाले में मिल जाएगा और भविष्य में कभी भी इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या नही होगी । जलभराव ना होने के कारण डेंगू के मच्छर भी कम होंगे जिससे सोसायटी के नागरिक इस बीमारी से भी बचेंगे। उन्होंने यह भी बताया की जबसे यह कॉलोनी नगर निगम के सुपुर्द की गई थी , तब से यहां कोई भी बड़ा विकास कार्य नही किया गया था । इस कार्य के शुरू होने के बाद स्थानीय निवासी ने अपनी खुशी जाहिर की और उन्हें धन्यवाद दिया है और उनके द्वारा वार्ड के अन्य हिस्सों में किये गए अनेकों विकास कार्यो की सराहना करी । इस शिलान्यास कार्यक्रम नगर निगम के अवर अभियता गणेशी लाल व सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति , संध्या , डॉक्टर प्रवीण कुमार , ममता मिश्रा , कमल रस्तोगी , बलराज तोमर , अभिषेक पंडित , रेखा दुबे , सर्वानी  उपस्थित रहे ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img