जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद ; वार्ड 78 शालीमार गार्डन  में भाजपा महानगर   महामंत्री
पप्पु पहलवान ने प्लाट नंबर 354 शालीमार गार्डन मे कोरोना का दूसरा डोज लगवाया और निवासियों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित किया । आज कोरोना से बचाव हेतु करीब 220 लोगो को कोरोना का टीकाकरण करवाया गया है । जो भी 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति है कोरोना का टीका जरूर लगवाएं जिस से की आप सपरिवार सुरक्षित रह सकें। आप आरोग्य सेतु ऐप्प मे रजिस्ट्रेशन करवा के टीका लगवा सकते हैं । सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं ।



                                    


