आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत निकाली जाएगी जागरूकता रैली।
मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग मथुरा व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को सुबह 10:30 बजे जैन इंटर कॉलेज मथुरा के छात्रों के साथ यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता रैली निकल जाएगी । यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार अतिथि के रूप में शामिल होंगे । इस रैली का शुभारंभ एआरटीओ परिवर्तन सत्येंद्र कुमार सिंह करेंगे । जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निखिल अग्रवाल ने सभी छात्रों से रैली में भाग लेने की अपील की है।यह जानकारी ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने दी है।






