जिला कारागार का जिला जज तथा डीएम एसएसपी ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

जिला जज के नेतृत्व में डीएम एवं एसएसपी द्वारा मॉनिटरिंग सैल की मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी तथा जिला कारागार एवं बाल सम्प्रेक्षण ग्रह का औचक निरीक्षण कर बंदियों को कम्बल वितरित किए गये।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर /गुरुवार को जिला जज संजय कुमार, जिलाधिकारी श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग सैल की मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके उपरान्त जिला जज संजय कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए जेल में बंद बंदियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस अवसर पर सर्दी से बचाव के लिए बंदियों को कंबल भी वितरित किए गए तथा बंदियों से वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी ली गई। बंदियों द्वारा कोई भी समस्या प्रकाश में नहीं लाई गई।
इसके उपरान्त जिला जज संजय कुमार, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण करते हुए बाल अपचारियों को सम्प्रेक्षण गृह प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।






