जीएलए विश्वविद्यालय का 14वाँ दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर जनपद के मुकुल शर्मा ने जीएलए विश्वविद्यालय में प्रथम श्रेणी से की ग्रेजुएशन पूर्ण
मथुरा जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आयोजित 14वें दीक्षांत समारोह में बुलंदशहर जनपद के प्रतिभावान छात्र मुकुल शर्मा ने अपनी स्नातक शिक्षा प्रथम श्रेणी में सफलतापूर्वक पूर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनके साथ गौरव उपाध्याय ममतेश बघेल एवं उपाध्याय सहित कई विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री पंकज चौधरी रहे। उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान करते हुए कहा “देश के विकास की असली ताकत हमारे युवा हैं, और आज आपने उसके उज्ज्वल भविष्य की नई उम्मीद जगाई है।”
समारोह में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा (पूर्व प्रोफेसर, आई आई टी कानपुर) एवं विशिष्ट अतिथि शिवम पुरी (एम डी एवं सीईओ सिप्ला हेल्थ लिमिटेड) की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी प्रेरणादायक बन गया।विश्वविद्यालय के *कुलपति प्रो. अनुप कुमार गुप्ता प्रो. अनुराग सिंह (निदेशक)प्रो. अशोक भंसाली (डीन)
डॉ. हिमांशु शर्मा (डीन, छात्र कल्याण)
व अन्य प्राध्यापकों द्वारा मंच पर डिग्री वितरण किया गया।मुकुल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि वे भविष्य में अपने कार्य और ज्ञान के माध्यम से समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देना
चाहते हैं।बुलंदशहर के इस होनहार युवा को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएँ दी गई है।
चाहते हैं।बुलंदशहर के इस होनहार युवा को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएँ दी गई है।





