जिलाधिकारी, एसएसपी एवं सीडीओ ने महिला अस्पताल में प्रसूताओं को वितरित किए फल।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर। जिलाधिकारी श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधी
क्षक दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी सुश्री निशा ग्रेवाल ने शुक्रवार को महिला अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रसूताओं को फल वितरित किए और नवजात शिशुओं एवं माताओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
अधिकारियों ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से उपचार व्यवस्था, साफ-सफाई एवं प्रसूता वार्ड की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर प्राचार्य कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीएमएस, चिकित्सकगण एवं अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।






