
जनसागर टुडे संवाददाता गगन बंसल की रिपोर्ट
जहांगीराबाद/बुलंदशहर/जहांगीराबाद विकास खण्ड के गांव ककरई का प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर से विवादों में है। इस विद्यालय का स्टाफ महापुरुषों की जयंती पर जारी होने वाले सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती हो या फिर भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हो। विद्यालय के अध्यापक हों या अध्यापिका सभी का रवैया बदलने का नाम ही नहीं ले रहा। सरकार द्वारा दी जा रही मोटी तनख्वाह के बावजूद यहां के अध्यापक व अध्यापिकाओं के रवैये के कारण छात्रों की संख्या भी घट गई है।
शुक्रवार को महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद बुलन्दशहर के सभी प्राथमिक व उत्तर माध्यमिक विद्यालयों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कराने के आदेश जारी किए थे। लेकिन इन आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जहाँगीराबाद विकास खण्ड के गांव ककरई स्थित प्राथमिक पाठशाला में लगभग साढ़े 10 बजे एक शिक्षामित्र को छोड़कर समस्त स्टाफ नदारद मिला। ग्राम प्रधान की माने तो विद्यालय में आदेश के अनुसार कोई कार्यक्रम आयोजित ही नहीं कराया गया और न ही गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं जब मौके पर मिले शिक्षामित्र से बात की गई तो उसने बताया कि विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रभात फेरी निकाली गई है जिसमें दो शिक्षा मित्र और दो अध्यापिकाएं शामिल थीं। लेकिन जब प्रभात फेरी की फ़ोटो या वीडियो दिखाने के लिए शिक्षामित्र से कहा गया तो वह बगलें झांकने लगा। यहां तक कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले आदेश आने के बावजूद विद्यालय के स्टाफ द्वारा लौह पुरुष की तस्वीर तक नहीं मंगवाई गई। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह विद्यालय के स्टाफ से ही एक व्यक्ति ने पड़ोस के विद्यालय से उनकी तस्वीर लेकर विद्यालय में रखी। विद्यालय पर साढ़े 10 बजे ताला लटका कर एक शिक्षामित्र के भरोसे स्कूल छोड़कर पूरा स्टाफ गायब हो गया। शिक्षामित्र ने बताया कि सभी अध्यापिकाओं पर अपने-अपने कक्ष की चाबियां रहती हैं और वो अपने साथ ही उन्हें ले जाती हैं। विद्यालय के बंद होने का समय साढ़े 12 बजे होने के बावजूद यहां के स्टाफ की हठधर्मिता का आलम ये है कि लगभग साढ़े 11 बजे मौके पर मिले एकमात्र शिक्षामित्र भी विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका कर गायब हो गए। इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी से फ़ोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
वर्जन
मामले की जांच करवाई जाएगी। साथ ही स्टाफ में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
लक्ष्मीकांत पांडे, बीएसए बुलन्दशहर।






