कल मांगलौर विद्युत फीडर की आपूर्ति रहेगी बाधित: एक्सईयन
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
शिकारपुर/ कल शनिवार को 33 केबी मांगलौर (शिकारपुर) बिजलीघर पर वीसीबी बदलवाने का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मांगलौर बिजलीघर से पोसित समस्त विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी शिकारपुर एक्सईयन मनीष मथुरिया द्वारा दी गई और साथ ही उन्होंने
विद्युत उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की है।






