किसानों के सम्मान में भारतीय किसान यूनियन मैदान में थाने का घेराव कर किसानों ने किया प्रदर्शन।
हापुड़/मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा थाना बहादुरगढ़ में थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया।
सुबह मेरठ मंडल महासचिव युवा सुनील चौहान अपने कार्यकर्ता से मिलने के लिए थाने में पहुंचे जिस पर थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी सूचना संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी को दी गई आधे घंटे में ही सैकड़ो से अधिक संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थाना बहादुरगढ़ में पहुंच गए और पाल विछा दिया। मौके पर इंस्पेक्टर सहित दर्जनों पुलिसकर्मी किसानों को समझाने लगे लेकिन किसान नहीं माने बाद में स्थिति को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने अपने जूनियर पुलिस कर्मी की तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं जल्दी कप्तान साहब को इस वि
षय पर अवगत कराया जाएगा आगे से हम ध्यान रखेंगे किसी भी किसान का उत्पीड़न या सम्मान को ठेस न पहुंचे। तब जाकर घंटों बाद धरना समाप्त किया गया।
जीते चौहान ने कहा – किसान का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है और जब संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता के साथ व्यवहार कैसा होता होगा। थाने से लगातार किसानों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत मिल रही हैं। थाना इंस्पेक्टर एक अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन निचले स्तर पर रिश्वतखोरी चरम पर है जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनकी जांच कर कर उन्हें तत्काल से सस्पेंड किया जाए।सब्बू चौधरी ने कहा- ऐसे ब्रेस्ट को लेकर पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाए जो जनता को लूट रहे हैं अगर ऐसा नहीं होता है तो बहुत जल्द एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।नवदीप सिंह ने कहा- थानों में किसान का गरीब का मजदूर का शोषण किया जा रहा है जबकि क्षेत्र में खुलेआम प्रतिबंधित पेड़ डग्गेमार बसे अवैध खनन चरम पर है।इस मौके पर
मेरठ मंडल संयोजक सेवाराम चौहान मनोज प्रधान जी मंडल महासचिव सुनील चौहान बिट्टू प्रधान जी रविंद्र चौहान सलमान भाई वीर सिंह शेखर चौहान वकील अहमद मयंक चौहान नवल खान खालिद कुरैशी जीतू जाटव कपिल यादव अनुज चौहान संसार सिंह
सहित सैकड़ो से अधिक संख्या में पदाधिकारी एवं किसान भाई मौजूद रहे।






