किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर स्याना तहसील में सोमवार को किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिवस के अवसर पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील स्याना में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बुलंदशहर में डीएपी की समस्या को लेकर डीएम के नाम तहसीलदार अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया की रवि सीजन की फसल डीएपी की वजह से पछेती होने जा रही है अभिलंब समस्या का समाधान कराया जाए तथा खरीफ की फसल के लिए मक्का का एमएसपी कांटा लगवाया जाए। तहसीलदार स्याना ने अभिलंब मक्का का कांटा कल ही लगवाने के आदेश जारी किए साथ ही दर्जनों से भी ज्यादा समस्याओं का मौके पर निपटारा कराया गया।
पंचायत में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिवस पर फल एवं मिठाइयां बटवा कर जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनवाया तथा बाबा टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं जैसे आवारा पशु, आवारा कुत्ते, बंदर आदि को लेकर जल्द ही एक ट्रैक्टर मार्च स्याना से मुख्यालय तक निकला जाएगा तथा जहांगीरपुर थाना के दरोगा संसार सिंह के खिलाफ 17 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के यहां प्रदर्शन करेंगे।
पंचायत में मुख्य रूप से प्रदीप गौड़ यशपाल सिंह आलोक राठी जगबीर चौधरी निसरखा लाल सिंह राणा संजू राणा अंकुर त्यागी अरविंद शर्मा अराफात नंबरदार सावेज खान कपिल नागर केप्रसाद सैनी फूल सिंह सैनी मोहम्मद कैफ आदि सेंकड़ों किसान मौजूद रहे।