महिला की करंट लगने से हुई मौत।
नई दिल्ली/रविवार को 45 वर्षीय महिला की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें नई दिल्ली के थाना हर्ष विहार क्षेत्र के समौली अड्डा गली न 07 मकान नं 207
की निवासी कविता देवी पत्नी स्वर्गीय कैलाश की बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसको आनन-फानन में परिजनों ने गुरु तेग बहादुर
हॉस्पिटल नई दिल्ली में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर हर्ष विहार थाने के एएसआई बुद्धपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है दुखद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सोमवार को गमगीन माहौल में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।