जनसागर टुडे
मुख्य अतिथि ए.आर.टी.ओ.परिवर्तन अतुल कुमार ने फिता और केक काटकर किया उद्घाटन.
आजमगढ़ – आजमगढ हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी ने नया ग्लैमर X लॉन्च के साथ अपने ग्लैमर पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है। यह 125 cc सेगमेंट में अपनी खास पहचान बनाने के लिए तैयार है। नई डिज़ाइन, सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईंधन दक्षता के साथ यह मॉडल डिलक्स लेवल के मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाता है।इसमें ऑल एलईडी पैकेज,फुल डिजिटल मीटर मल्टीकलर डिस्प्ले के साथ,न्यू एरा टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स,पैनिक ब्रेक अलर्ट ,न्यू प्रो ग्राफिक्स और 66km /l बेहतरीन माइलेज के लिए रिफाइन EBT इंजन है। नया ग्लैमर X आधुनिक तकनीक, बेहतर माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का अनूठा संयोजन है। नया ग्लैमर x हीरो मोटोकॉर्प की नई तकनीक और इनोवेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ARTO परिवर्तन अतुल कुमार यादव ने लॉन्चिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर ईस्टर्न डिस्ट्रीब्यूटर्स के मालिक खालिद नज़ीर और सभी स्टॉफ मौजूद रहे।