डीएम एसएसपी ने (पीईटी) परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित होती पाई गई।
डीएम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए चल रही परीक्षा को देखा गया।
अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक डाटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर करने के लिए आयोग से निर्धारित टीम के सदस्यों से भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित कराई जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा।
(पीईटी-2025) को जनपद में सकुशल, सुचितापूर्ण, नकलविहीन, संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं शाम 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित होगी। जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मुस्लिम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर के बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित होती पाई गई। अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक डाटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर करने के लिए आयोग से निर्धारित टीम के सदस्यों से भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार प्रतिबंधित वस्तु लेकर प्रवेश नहीं कर सके इसके लिए सघन चेकिंpग कराई जाए। यदि किसी अभ्यर्थी के पास कोई प्रतिबंधित वस्तु मिलती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए चल रही परीक्षा को देखा गया। केंद्र पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट से परीक्षा समाप्त होने के उपरांत उत्तर पुस्तिका को किस लिफाफे में सील किया जाएगा एवं अन्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि निर्धारित लिफाफे में ही संबंधित अभिलेखों को बंद किया जाए। परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के आयोजित कराया जाए।